रांची, अक्टूबर 7 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अगस्त एवं सितंबर माह के दौरान जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने दुर्घटनाओं के कारणों, दर्ज एफआईआर, जांच रिपोर्ट और अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी अधिकारियों से ली। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के मूल कारणों की पहचान कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जहां भी दुर्घटना संभावित स्थल हों, वहां सुरक्षा उपायों को तत्काल सुदृढ़ किया जाए। इस दिशा में पुलिस, परिवहन विभाग, राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग प्राधिकरण, आरसीडी और अन्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय आव...