विशेष संवाददाता, अप्रैल 30 -- पि‌छले चार माह में आगरा में सड़क दुर्घटना के तहत 203 लोगों की मौत हुई। 369 नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संस्थानों में सेफ्टी क्लब गठित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए। इसके लिए आगरा में जल्द ही रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाएंगे। बैठक में जनपद में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई इसमें बताया गया कि एक्सप्रेस-वे पर 12, नेशनल हाइवे पर 37, स्टेट हाइवे पर 9, एमडीआर पर 20, ओडीआर पर 120, वीआर पर 5 मृत्यु हुईं। यानी मृतकों की संख्या 203 रही। बैठक में बताया गया कि डेवलेपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (आईआरएडी) के अनुसार जनपद में...