सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर कॉलेज विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कंचन सिंह से मुलाकात की। साथ ही विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, बच्चों से सामटोली के जर्जर सड़क निर्माण को लेकर तैयार किए गए सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंपा। मौके पर डीसी ने सामटोली सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। साथ ही सड़क दुरुस्त कराने को लेकर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। मौके पर छात्र परिषद के अध्यक्ष विवेक एक्का, उपाध्यक्ष किशन कुमार साहु, सचिव निशी केरकेट्टा, उज्वल सुरीन आदि उपस्थित थे। बतों दें कि कचहरी परिसर से होते हुए सामटोली पथ इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। साथ ही इन दिनों बदहाली की मार झेल रही है। लगातार हो रही बारिश के बाद इस सड़क की स्थिति और भी ज्यादा दयनीय हो गई है। इस सड़क में जगह जगह कीचड़ जमा ह...