नोएडा, नवम्बर 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-49 बरौला मार्केट के व्यापारियों ने गुरुवार को टूटी सड़क बनाने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बरौला मार्केट के अध्यक्ष शिवा चौहान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड तो शुरू कर दिया लेकिन उसके नीचे टूटी सड़क की सुध नहीं ली। यह सड़क कई स्थानों पर टूटी पड़ी है, जिनमें नालियों का पानी जमा हो जाता है। इतना ही नहीं सड़क पर ही कचरा पड़ा रहता है। इससे बाजार में गंदगी और बदबू फैल रही है। व्यापारियों को मजबूरी में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। बरौला मार्केट के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारी बाजार की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से सड़क टूटी पड़ी है, लेकिन शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं होती।...