सासाराम, मई 29 -- डेहरी, एक संवाददाता। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में बुधवार की आधी रात सड़क पार कर रहे इंजीनियरिंग के एक छात्र की अज्ञात हाईवा से कुचल कर मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। छात्र का शव घर पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। चकनहा पंचायत कि मुखिया पूनम देवी ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है। घटना के बारे मे बताया जाता है कि मृतक 19 वर्षीय शक्ति रंजन सिकरियां गांव निवासी रमेश सिंह का पुत्र है। जो छत्तीसगढ़ रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। बुधवार कि रात गांव के समीप एक शादी समारोह से लौटते समय सड़क पार कर रहा था। तभी तेज गति से आ रहे एक हाईवा ने उसे कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ...