दुमका, नवम्बर 13 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। एन एच 133 कोठिया से सहारा जाने वाली सड़क मार्ग स्थित रेलवे क्रोसिंग के समीप सड़क दुघर्टना में एक 3 वर्षीय बच्ची सहित तीन घायल हो गया। बच्ची छोड़कर दो व्यक्ति को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है। घायलों में इसी थाना के मोतिहारा गांव के उमेश महतो (40) व उसकी 3 बर्षीय बेटी खुशबू व धौनी गांव के श्री मरीक (52) है। सभी घायलों को एन एच एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सभी घायलों को चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया। जिसमें दो घायल उमेश और श्री मरीक को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया गया। घटना के संदर्भ में बताया गया कि उक्त घायल व्यक्ति बाइक पर सवार कोठिया से अपने घर जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने धक्का मारकर फरार हो गया। फोटो-12दुमका-204,205, कैप्सन-सरैयाहाट में सड़क दुर्घटना मे...