जौनपुर, अगस्त 7 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुघर्टना में कार की चपेट में आने साइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। क्षेत्र के मियापुर बकुची गांव निवासी 20 वर्षीय अरमान पुत्र शकील और 18 वर्षीय अरमान पुत्र कलाम बुधवार को साइकिल से सामान लेने के लिए बाजार आया था। वापस घर जाते समय नगर के उक्त पेट्रोल पंप के समीप कार की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अरमान की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...