चाईबासा, अक्टूबर 2 -- चाईबासा। चाईबासा टाटा मुख्य मार्ग भादुड़ी गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 34 वर्षीय अजय सामड कुमाहढूंगी के भोंडा गांव के रहने वाले थे,और 26 वर्षीय कुलदीप तामसोय मंझरी के जंगीबुरू का रहने वाला था।। दोनों चालियामा स्थित रुंगटा माइंस में किसी ठेकेदार के साथ मजदूरी का काम करते थे‌। गुरुवार को सुबह लगभग 2 बजे दोनों एक बाइक पर सवार होकर चालियामा से चाइबासा की ओर आ रहे थे, रास्ते में बिदुडी गांव के पास एक भारी वाहन पीछे से धक्का मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। गुरुवार के सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटना स्थल जाकर दोनों शवो को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाइ। परिजनों ने बताया कि दोनों चालियामा स्थित रूंगटा माइं...