हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग थाना क्षेत्र के शंकरपुर में सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई । समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाईं है। बताया जाता है कि शंकरपुर के पास मोटरसाइकिल और पिकअप में आमने-सामने में टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना के बाद कटकमदाग पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख़ भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया । जबकि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जप्त कर थाना ले जाया गया। घटना के बाद पिकअप वाहन चालक फरार हो गया । जबकि शव की पहचान करने को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...