जौनपुर, अक्टूबर 10 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुघर्टनाओं में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रत्नेश कुमार पुत्र धरमू बुधवार की देर शाम बाइक से जा रहे थे। सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के समीप वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। वहीं लखनऊ के तिवारी पुरम पुरानी चुंगी निवासी वाहन चालक 55 वर्षीय अमित मौर्या पुत्र सुरेश चंद्र बुधवार की रात मजडीहा गांव स्थित आयरमानिश ढाबे के समीप सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आ गये। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गुरुवार की सुबह नगर के डाकखाना तिराहे के समीप टैम्पो की चपेट में आने से खेतासराय थाना क्षेत्र के अब्बोपुर गांव निवासी 26 वर्षीय नकुल प...