बरेली, अगस्त 25 -- हल्द्वानी से बीमार मां को देखने शाहजहांपुर जा रहे युवक की भोजीपुरा ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर में थाना मीरानपुर कटरा के गांव बाजपुर कुर्मिका निवासी 35 वर्षीय कोषपाल हल्द्वानी में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। रविवार को कोषपाल अपनी बीमार मां को देखने के लिए हल्द्वानी से बाइक लेकर शाहजहांपुर स्थित अपने गांव जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे भोजीपुरा ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से कोषपाल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी जेब से मिले मोबाइल नंबर पर कॉल करके अस्पताल कर्मियों ने परिजन को हादसे की सूचना दी। सूचना पर उसके पिता...