नवादा, मई 3 -- कौआकोल, एक संवाददाता रोह-कौआकोल मुख्य पथ पर बिन्दीचक गांव के पास चोराही मोड़ पर गुरुवार की देर रात एक बाइक पोल में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ रहे एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां आरंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान जिले के कादिरगंज निवासी 19 वर्षीय राहुल कुमार पिता गोरेलाल चौधरी के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान उसी गांव के आशीष चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बुधवार को कौआकोल थाना क्षेत्र के सलैया गांव में सभी लोग बारात आए हुए थे। बारात में शामिल होने के बाद देर रात करीब 2 बजे दोनों ...