सहरसा, दिसम्बर 4 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर घैलाढ़ मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खजुरी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुसहरनियां गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों और उनके परिजनों द्वारा उसे लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बेगुसराय के एक निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि जख्मी धीरज अपनी बाइक से बैजनाथपुर चौक से अपना घरेलू जरूरत का सामान लेकर घर आ रहा था कि सपहा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। सूचना पर स्थानीय समाजसेवी सुभाष कुमार, ...