हजारीबाग, सितम्बर 15 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड के हजारीबाग-सिमरिया मार्ग स्थित सुल्ताना के पास सड़क दुघर्टना में प्रखंड के अडरा गांव निवासी सरोज प्रजापति की 20 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी की मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गई। रविवार को वह अपने गांव से भाई के साथ बाइक से हजारीबाग बाजार जा रही थी तभी एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सुल्ताना गांव के पास उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना रविवार की है। बताया जाता है कि दुर्घटना में निशु और उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत श्रीनिवास हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह निशु की मौत हो गई। निशु जीएम इंटर कॉलेज में स्नातक की छात्रा थीं। वहीं उनके भाई की हालत भी बेहद नाजुक बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा ...