चाईबासा, अप्रैल 14 -- चाईबासा। जगन्नाथपुर के मासा बिल्ला गांव निवासी 48 वर्षीय मागेया चातमबा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार को शाम में मागेया चातमबा अपने ससुराल कुमारडूंगि के कुसमिता गांव से बाइक से अपना घर जगन्नाथपुर वापस आ रहा था। रास्ते में कुमारडूंगी के बीचाबुरू के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार घक्का मार दिया। जिससे मागेया चातमबा बाइक समेत गिर पड़ा। गिरने पसे गंभीर रूप से जख्मी हो गया । उसे घटनास्थल से उठाकर कुमारडूंगी अस्पताल ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठाकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाइ। परिजनों ने बताया कि मृतक रविवार को अपना ससुराल कुमारडूंगी के कुसमिता गांव गया था। वापस लौटने के क्रम में एक बाइक सामने से टक्कर मारी दि...