चाईबासा, नवम्बर 24 -- चाईबासा। सड़क दुर्घटना में चक्रधरपुर के दंदा साइ निवासी 25 वर्षीय साजिया परवीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया है ।जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह लगभग 10:30 बजे वह स्कूटी पर सवार हो कर चक्रधरपुर से चाइबासा आ रही थी। रास्ते में शारदा गांव के पास अचानक स्कूटी समेत गिर पड़ी, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी है। ग्रामीणों ने घटनास्थल से उसे उठा कर सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...