चाईबासा, फरवरी 17 -- चाईबासा। सड़क दुर्घटना में खरसावां के डेहरीडीह निवासी 24 वर्षीय सागर गागराई की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे सागर बाइक से खरसावां से चाईबासा लौट रहा था। रास्ते में पांड्राशाली ओवरब्रिज में किसी अज्ञात वाहन ने सामने से धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे पांड्राशाली ओपी पुलिस घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान देर रात में मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को रात में दे गई। सुबह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि वह वाहन चालक था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...