चाईबासा, फरवरी 20 -- चाईबासा।पांडरासाली थाना क्षेत्र में हूए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक से जख्मी हो गए हैं। मृतक 25 वर्षीय जितेंद्र मेलगांडी की 5 दिन पूर्व ही शादी हुई थी,वे मुफस्सिल थाना अंतर्गत डोमरा गांव का रहने वाला था। जख्मियों में सूर्यकांत होनहागा और कमलेश होनहागा का शामिल है। उक्त दोनों भी उसी गांव के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार तीनों बुधवार को शाम में एक स्कूटी पर हो कर पुर्णिया गांव जा रहे थे। रास्ते में पुर्णिया मिडिल स्कूल के पास खड़ी एक हाइवा से पीछे से टकरा गया। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को देर रात में घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र मेलगांडी को म्रत घोषित कर दिया। दोनों जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। मृतक के पिता ...