चाईबासा, नवम्बर 27 -- चाईबासा। सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक18 वर्षीय अमन गोप मंझारी थाना अंतर्गत टूंकुसाइ भरभरिया गांव करने वाला था। जख्मी 20 वर्षीय मुरगी चातर भी उसी गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे उक्त दोनों एक बाइक पर सवार होकर जलघर मेला से घर जा रहें थे।जलघर से कुछ दुर जा कर एक खड़ी ट्रक में घक्का मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को घटना स्थल से उठाकर सदरअस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अमन गोप को मृत घोषित कर दिया और मुरगी चातर को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...