मेरठ, जुलाई 30 -- मेरठ में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने को लेकर मंगलवार को एडीएम सिटी ब्रजेश सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पीडब्लूडी, एनएचएआई, परिवहन विभाग, मेरठ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, रोडवेज, आबकारी विभाग, चिकित्सा विभाग और आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में परिवहन विभाग ने दावा किया कि जुलाई महीने में पिछले साल के मुकाबले कम हादसे हुए। वहीं सड़कों के ब्लैक स्पॉट को लेकर चिंता जताई गई। बैठक में एडीएम सिटी ने कहा कि जिले में चिह्नित किए गए 23 ब्लैक स्पॉट पर शीघ्र आवश्यक सुधार कार्य कराया जाना आवश्यक है। बैठक में यह तथ्य सामने आया कि जुलाई 2025 में दुर्घटनाओं में हुई मौतों में जुलाई 2024 के सापेक्ष कमी आई है। अधिकारियों ने विश्वास दिलाया क...