गोरखपुर, अप्रैल 4 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के कुनवार गांव में गुरुवार की सुबह आठ बजे आरसीसी रोड तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष के लोग लाठी, भाला घेर लिए और गाली ते हुए बाप-बेटे को मार कर लहुलुहान कर दिया। पीड़ित रामलोरिक की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के कुनवार गांव में रामलोरिक व जुगानी में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है। गुरुवार की सुबह आठ बजे रामलोरिक अपने बेटे पंकज के साथ खेत से घर लौट रहे थे तो घर के पास विपक्षियों द्वारा सीसी रोड तोड़ने पर बोल रहे थे। इतने में राजेन्द्र, विरेन्द्र, जुगानी, सूरज, रामबचन, उर्मिला, रीता, उर्मिला देवी लाठी डंडा भाला फरसा लेकर घेरकर पीटने लगे। पंकज भागकर घर में चला गया तो विरेन्द्र ने घर में घुसकर उसके दाहि...