गंगापार, जून 14 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ द्वारा सार्वजनिक सड़क पर अवैध निर्माण कर रहे व्यक्ति के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी चेतावनी दी गई है। शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय से जारी नोटिस के अनुसार वार्ड नंबर 10 हज्जी टोला निवासी लाल बाबू (पेंटर), पुत्र कल्लू मिस्त्री द्वारा नगर पंचायत की सड़क को बिना अनुमति तोड़कर अवैध निर्माण किया जा रहा था। नगर पंचायत की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बिना किसी अधिकृत स्वीकृति के सरकारी सड़क को नुकसान पहुंचाना एवं उस पर निजी निर्माण करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे आम नागरिकों को आवाजाही में भी भारी असुविधा हो रही है। यह कृत्य नगर पालिका अधिनियम 1916 के अंतर्गत गंभीर उल्लंघन की श्रेणी में आता है।अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नोटिस प्राप्ति के दो दिवस के भीतर यदि संबंधित व्यक्ति स्वयं अतिक्रमण...