रांची, अप्रैल 4 -- रांची, संवाददाता। अपर न्यायायुक्त पीके शर्मा की अदालत ने सड़क डकैती के 12 साल पुराने मामले में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी जकारिया एक्का (32 वर्ष) को जमानत देने से इनकार किया है। वह मामले में छह साल से अधिक समय से फरार चल रहा था। अदालत ने दिसंबर 2017 को फरार घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को बीते 27 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था, तब से वह जेल में है। आरोपी तमाड़ के बासुकोचा जारगो गांव निवासी है। उस पर सड़क डकैती के आरोप में 11 अप्रैल 2013 को तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले के अन्य चार आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। आरोप है कि आरोपियों ने ट्रक चालक को गंभीर रूप से जख्मी करके उससे 30 हजार रुपए लूट लिया था। घटना को लेकर ट्रक चालक ने तमाड़ थाना में कांड संख्या 38/2013 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

हिंदी ...