बांका, जुलाई 9 -- अमरपुर(बांका)। निज संवाददाता सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा से जल भर कर बासुकीनाथ धाम एवं ज्येष्ठगौरनाथ मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क मादाचक गांव के समीप पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सावन माह शुरू होने में अब सिर्फ 48 घंटे का समय बचा है लेकिन इस सड़क की मरम्मती नहीं कराई गई है। असरगंज से वाया इंग्लिश मोड़, पुनसिया होते हुए धोरैया तक प्रस्तावित टू लेन सड़क की स्थिति फिलहाल इतनी जर्जर है कि इस रास्ते पर प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती है। लेकिन पथ निर्माण विभाग इस सड़क की स्थिति से शायद पूरी तरह अनभिज्ञ है। पिछले छह महीने से इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, इसकी मरम्मती को लेकर विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। अमरपुर के पूर्व विधायक स्व जनार्दन मांझी के प्रयास से जेठौरनाथ के समीप चांदन नदी पर पुल बन जाने के बाद इस सड़क का ...