गोड्डा, नवम्बर 26 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा पीरपैंती मुख्य मार्ग पर मंगलवार को भीषण जाम की स्थिति बनी रही। हटिया चौक से लेकर सिनेमाहाल चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा। दोपहर स्कूलों के छुट्टी के समय से शुरू हुआ जाम देर शाम तक बना रहा और सभी वाहन सड़क पर रेंगते नजर आए। फिलहाल सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए रखी गई बालू, गिट्टी, निर्माण का मालवा और अन्य सामान सड़क पर ही फैल गए हैं। जिससे सड़क संकरी हो गई है और वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। ऊपर से अव्यवस्थित तरीके से चल रहे वाहनों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। कई स्थानों पर जुगाड़ गाड़ी, टोटो रिक्शा भी बीच सड़क में फंस गए, जिससे जाम बढ़ गया। मंगलवार को साप्ताहिक हाट लगने के कारण भी भीड़ सा...