गिरडीह, मई 12 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या से राहगीर उबर नहीं पा रहे हैं। सड़क जाम की समस्या यहां विकराल रूप लेता जा रहा है। अतिक्रमण मुक्त कराने गए प्रशासनिक कर्मियों को देखकर भले ही लोगों ने सड़क के किनारे लगाए गए प्रतिष्ठानों या फल की दुकानों को हटा लिया है लेकिन प्रशासन द्वारा कार्रवाई के बाद नरमी दिखाने के बाद सड़क अतिक्रमणकारी फिर से सड़क के किनारे स्टॉल सहित ठेला, खोमचा और सामान लगाने लगे हैं। जिससे चौक पर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इतना ही नहीं मुख्य सड़क के किनारे बालू, गिट्टी सहित अन्य तरह के मकान निर्माण करने के सामान रख दिये जाने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। चौक की सर्वाधिक दुकानें सड़क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लगाई गई है। जिससे छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या जटिल बन...