सुपौल, जून 24 -- आलमनगर, एक संवाददाता पुलिस ने सड़क जाम और पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट मामले का लंबे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपी ईटहरी पंचायत अंतर्गत गौछीडीह का गोविंद चौधरी उर्फ गौतम चौधरी बताया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि साल 2020 में सड़क जाम और जाम स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीत मामले का आरोपी गोविंद चौधरी लगातार चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना पर एसआई आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के सहयोग से सोमवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाब रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...