दरभंगा, अप्रैल 3 -- कमतौल, संवाद सूत्र। बीते मंगलवार को अंश का शव बरामद होने के बाद सरकारी कार्य में बाधा डालने, मुख्य सड़क की नाकेबंदी करने, गाली गलौज करने, थाना के प्रवेश द्वार को बंद करने, पुलिस पर पथराव व मारपीट करने, वाहनों को तोड़फोड़ करने, आगजनी करने के साथ ही जीवन रक्षक एम्बुलेंस को वापस लौटा देने के आरोप के तहत अपर थानाध्यक्ष शालू कुमारी ने स्वयं के बयान पर छह नामजद सहित तीन दर्जन से अधिक अज्ञात के विरुद्ध कमतौल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। उपद्रव के दौरान गिरफ्तार छह नामजदों को बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि दिन के करीब एक बजे पुलिस अधिकारी चौकीदार के साथ मृतक अंश के शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएमसीएच जा रहे थे। उसी दौरान 40-5...