गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक में नाले के तेज पानी के बहाव में बहे दो साल के मासूम अंकित कुमार को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने की मांग को लेकर 21 सितंबर रविवार सुबह बड़ा चौक पर किये गये सड़क जाम के मामले में सड़क जाम करनेवालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी एसडीएम सदर श्रीकांत यशवंत विस्पुते की शिकायत पर नगर थाना में दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में 12 लोगों को नामजद एवं 100 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में रॉकी नवल, नागेंद्र चंद्रवंशी, लक्ष्मण राय, साकेत चौरसिया, बजरंगी चंद्रवंशी, आयुष सिन्हा, रितिक साव, रितिक यादव, करण शर्मा, सुमित पाठक, बंटी यादव एवं राजेश चंद्रवंशी समेत अन्य 100 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने...