बक्सर, जुलाई 26 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नया बाजार मठिया मोड़ के पास युवक की हत्या के बाद सड़क जाम के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सौ अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। बता दें कि नया बाजार निवासी युवक राजू यादव की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने बीते शुक्रवार की सुबह कोचस रोड को मठिया मोड़ के पास जाम कर दिया था। करीब पांच घंटे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद सड़क खाली नहीं की गई। करीब पांच घंटे बाद कोचस रोड पर वाहनों का परिचालन शुरु हो पाया। पुलिस ने अब इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सौ अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...