धनबाद, अक्टूबर 8 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया वासी सड़क जाम की समस्या से जुझ रहे है। सड़क जाम के कारण एक महिला की जान तक जा चुकी है। फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। या फिर कोई ध्यान नहीं देना चाहता है? यहां आये दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। कारण कि सड़क अतिक्रमण होने के कारण सकरी हो गई है। उपर से सड़क पर ही वाहन पार्किंग कर लोग दुकानदारी व खरीदारी करते है। तो ऑटो और टोटो चालक आढ़े तिरछा खड़ी कर देते है।जिसके कारण वाहन तो वाहन कभी कभी तो पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। पर्व त्योहार के दौरान तो शहर के लक्ष्मीनिया मोड़ से सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड़ से चार नम्बर मोड़ व धर्मशाला रोड, गांधी रोड़, बर्तन पट्टी,कपड़ा पट्टी,अशोक रोड़ तक में जाम की स्थिति बनी रहती है। हालाकि जाम की समस्या से निजात दिला...