जामताड़ा, अक्टूबर 14 -- कुंडहित,प्रतिनिधि। कुंडहित प्रखंड मुख्यालय की सिंगल लेन वाली मुख्य सड़क लगभग रोज जाम हो रही है। जाम के कारण लोगों को रोज काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिनोंदिन बढ़ती आबादी और सड़क पर बढ़ रहे वाहनों की संख्या के मद्देनजर समस्या लगातार गहराती जा रही है। लेकिन इस समस्या की ओर सरकार और प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है और ना ही यहां के जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर गंभीर दिख रहे हैं। गौरतलब है कि कुंडहित प्रखंड मुख्यालय की सड़क सिंगल लेन होने के काफी कम चौड़ी है, चौड़ाई कम रहने के कारण सड़क अक्सर जाम हो जाती है। जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। कुंडहित मुख्यालय की मुख्य सड़क लगभग रोज जाम हो जाती है लेकिन मंगलवार और शुक्रवार को साप्ताहिक हटिया लगने के कारण जाम की समस्या काफी गहरी हो जाती है। स्थानीय लोगों द्वा...