आरा, फरवरी 22 -- -युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा था सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने सहार के ननउर मोड़ के समीप 112 की पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में कई नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में सैकड़ों अज्ञात पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे 81 पर शुक्रवार दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुई एक युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा था। ऐसे में त्वरित रिस्पॉन्स करते हुए पांच मिनट में मौके पर पहुंची 112 की टीम पर उग्र ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था। इसमें सड़क पर उतरे लोगों ने सिपाही अमर कुमार की जमकर पिटाई कर दी थी। ग्रामीण सौ मीटर के भीतर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में मौत और स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये जाने से गुस्से में थे। इसके बाद करीब पांच घंटे तक स...