फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। किसानों की समस्याओं पर प्रशासन की बेरूखी को लेकर सोमवार को जिले में कई स्थानों पर भाकियू (अरा) ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। खरीद केन्द्रों में हाइब्रिड नहीं खरीदें जाने और खाद की किल्लत के विरोध में थरियांव में किसान नेताओं ने सड़क जाम कर दिया। असोथर कस्बे से गुजरने वाले ओवरलोड़ मौरंग वाहनों पर भाकियू ने कड़ी नाराजगी जताते हुए रोक लगाए जाने की मांग की। निर्माणाधीन उप मंडी समिति में धान खरीद में लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। बहुआ कस्बे में भाकियू नेताओं ने हैंडपंप रिबोर व खाद की कालाबाजारी पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ का घेराव किया। धाता में आवास योजना मे धांधली, खस्ताहाल सड़क समेत कई मुद्दों को लेकर किसान नेता सड़क पर उतरे। नेताओं ने जिला प्रशासन के नाम स्थानीय अफसरों के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। हसवा ब्लाक क...