पीलीभीत, अप्रैल 8 -- सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत के बाद शव रखकर जाम लगाने के मामले में कानूनी शिकंजा कस गया है। पुलिस ने इस मामले में दरोगा की तहरीर पर छह लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना गजरौला में तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि छह अप्रैल को वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि माधोटांडा मार्ग पर ढेरम मडरिया-मिलक मंदिर के निकट एक मोटरसाइकिल और कार में टक्कर हो गई है। बाइक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई है जबकि अन्य लोग घायल है। सूचना पर वह पुलिस के साथ छह बजकर 50 मिनट पर पहुंचे तो देखा कि मौके पर बाइक सवार महेंद्रपाल पुत्र डोरीलाल और धनश्याम पुत्र नरायन लाल निवासीगण ग्राम ढेरम मडरिया व कार चालक गजेन्द्र कुमार यादव ले...