हाजीपुर, जनवरी 16 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। बिदुपुर अंचल अधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष बिदुपुर को एक लिखित आवेदन देकर प्रमोद यादव एवं लगभग 50 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। अंचल अधिकारी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रमोद यादव एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग (एनएच-322) को मोहिउद्दीनपुर ढ़ाला के समीप अवरुद्ध कर जमकर उपद्रव किया गया। सड़क जाम के कारण आम जनमानस को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तथा इस दौरान विधि-व्यवस्था भंग करने का भी प्रयास किया गया। बताया जाता है कि बुधवार को बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जख्मी अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित...