सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। मदरसा की बस की चपेट में आने से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत के बाद शनिवार को शव को सड़क में रखकर मार्ग जाम करने के मामले में पथरा बाजार पुलिस ने मृतक के माता-पिता समेत 31 नामजद व 30-40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के पाला गांव निवासी संदीप सोनी (30) पुत्र हनुमान सोनी जुलाई माह में मदरसा की बस की चपेट में आने से घायल हो गया था। इसका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह छह बजे गांव के पास सड़क पर शव रखकर बांसी-डुमरियागंज मार्ग जाम कर दिया था। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय के आश्वासन पर परिजनों और ग्रामीण माने तक जाकर जाम समाप्त किया। सड़क ...