फरीदाबाद, फरवरी 19 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद के एसआरएस रॉयल्स हिल्स के बाहर सड़क पर मंगलवार सुबह जाम लगाने का कारण पूछने पर कुछ लोगों ने अपराध जांच विभाग (सीआईडी) में तैनात एक सिपाही की पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर खेड़ीपुल पुलिस तीन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा सिपाही राहुल की शिकायत पर दर्ज की गई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि वह सुरक्षा एजेंट के रूप में भूपानी में तैनात हैं। सोमवार 11 बजे एसआरएस रॉयल्स हिल्स के बाहर कुछ महिला और पुरुष जाम लगा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर उनकी वहां ड्यूटी लगाई गई। वह मौके पर पहुंचने के बाद जाम लगाने वालों से कारण पूछा। आरोप है कि इसपर रामफल जागिड़ नामक व्यक्ति अपने तीन अन्य जानकारों...