मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मड़वन, एक संवाददाता। तुर्की थाना क्षेत्र के बसंत खरौना निवासी दीपक कुमार (21) की हत्या के बाद बुधवार को कदाने नदी से शव मिलने के बाद सड़क जाम और उपद्रव मामले में करजा थाना में केस दर्ज किया गया है। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने 27 नामजद तथा 100 अज्ञात को आरोपित किया है। उन्होंने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से जबरन शव छीनकर भटौना पुल पर रख दिया। इसके बाद रेवा रोड एनएच-722 को मड़वन चौक के समीप घंटों जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान आगजनी की गई और यातायात पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान करजा थाने के दारोगा कृष्णकांत मिश्रा, नवीन कुमार तथा डायल-112 प्रभारी राजेश कुमार को हल्की चोटें आईं। स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। काफी प्रयासों के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका और सड़क जाम समाप्त कराया गया...