बांका, दिसम्बर 6 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में सड़क खराब होने की खबर छपने के बाद गुरुवार की देर रात इस सड़क की मरम्मती कराई गई। मालूम हो कि 30 नवंबर के अंक में हिंदुस्तान अखबार में "सड़क से सीमेंट गायब, निकाली गिट्टी" शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। खबर पर विभाग द्वारा संज्ञान लिए जाने की सूचना मिलते ही गुरुवार की रात में सड़क की मरम्मती का काम कर दिया गया। वार्ड नंबर नौ में बनी इस सड़क का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया गया था। करीब चार महीने बीतते ही सड़क से सीमेंट गायब हो गई तथा जगह-जगह गिट्टी निकल गए। जिससे पैदल एवं खाली पैर चलने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण का बोर्ड नहीं लगे होने से यह पता नहीं चल सका है कि इसकी लागत कितनी है। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताय...