गिरडीह, दिसम्बर 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के चतरो-गावां रोड में डहुआटांड मोड़ से दुधपनिया-जेरोडीह बिहार बोर्डर तक बनी सड़क में बड़े बड़े गड्ढे उभर आने से राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह सड़क लगभग एक दशक पूर्व बनी थी, लेकिन लंबे समय से इसकी उचित मरम्मत नहीं होने के कारण आज यह पूरी तरह टूट चुकी है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और भी विकट हो जाती है। बताया कि करीब दस किलोमीटर दूरी तक बने इस महत्वपूर्ण सड़क में डहुआटांड, दुधपनिया चौकी, पिपराडीह, ब्रह्मस्थान, पंदनाडीह, परसाडीह, जेडोडीह सहित बिहार के बिंदली, गगनपुर, बिल्ली, बोंगी, गादी और बिसोहली आदि गांवों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। जर्जर व खराब सड़क के कारण एंबुलेंस आदि वाहनों को भी आवागमन करने ...