मधेपुरा, दिसम्बर 19 -- कुमारखंड। रामनगर महेश से गढ़िया होते कुमारखंड जाने वाली सड़क की जर्जर हालत से आवागमन के साथ ही इस इलाके में व्यवसाय प्रभावित हो रही है। विकास के इस दौर में व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए आवागमन की सुविधा रहना सबसे ज्यादा जरूरी है। लेकिन इस इलाके में रहने वाले लोगों व व्यवसाई वर्ग को रोड़ की हालत जर्जर हो जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोड पर जगह जगह गड्ढे बन जाने और रेनकट से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। इस इलाके में रहने वाले लोग रामनगर बाजार पर दुकान चलाने वाले लोगों को आने जाने की समस्या बनी रहती है और उससे उनका व्यवसाय प्रभावित होते हैं। जवाहर प्लस टू हाईस्कूल में खुटीरही टोला के दर्जनों छात्रों को विद्यालय आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खेती किसानी भी आवागमन की समस्या से बूरी तरह ...