गिरडीह, मई 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल के सिरनाटांड-जलखरियोडीह सड़क में बड़े बड़े गड्ढे उभर आने व उसमें जल व कीचड़ का जमाव हो जाने से आवागमन करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बताया गया कि करीब दस साल पूर्व पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था, जो इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। सड़क जर्जर हो जाने से सड़क में बरसात का पानी एवं कीचड़ भर गया है। जिससे परसाटांड़, बजगुन्दा, पतालडीह, सिरनाटांड़, फूलनाडीह, जलखरियोडीह आदि गांव के ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंस सदस्य जुलेखा खातुन, पूर्व पंस सदस्य रउफ अंसारी सहित शमीम अंसारी, अल्लाउद्दीन अंसारी, इसलाम अंसारी आदि लोगों ने सड़क की मरम्मति कार्य करवाकर इसे दुरूस्त करवाने की मांग प्रशासन से की है।

हिंदी...