सिद्धार्थ, मई 10 -- भारतभारी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मोतीगंज चौराहा से रीवा गांव तक जाने वाली लगभग तीन किमी सड़क इन दिनों जर्जर हो गई है। इस पर आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के खराब हालत की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार निर्माण को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों में रोषहै। क्षेत्र के अनिल पांडेय, राम अवतार, ध्रुव, हकीम, नसीम अहमद, याकूब अली, पप्पू, मतिबुल्लाह का कहना है कि मोतीगंज चौराहे से रीवा गांव को जोड़ने वाली लगभग तीन किमी सड़क की हालत इन दिनों बहुत ख़राब हो गई है। सड़क में लगाई गई डामर की परत उखड़ कर गिट्टियां दिखाई पड़ रही है। जगह जगह गायब होकर गड्ढा बन चुका है। इससे आवागमन करने वाले क्षेत्रीय राहगीरों को अंदाजा न लगा पाने की वज़ह से दो पहिया वाहनों से गिरकर चोटहिल भी ...