मोतिहारी, मई 10 -- मोतिहारी के व्यवसायिक स्थली के रूप में चर्चित बाजार समिति - बंजरिया पंडाल रोड अतिक्रमण का शिकार है। रोड में एक तरफ बना नाला आधा अधूरा होने से जल निकासी की समस्या बरकरार है। नाला जाम रहने से इससे निकलनी वाली सड़ांध से रिहाईशी क्षेत्र में बसे लोग खासे परेशान रहते हैं। कचरे से नाला भरा रहने से दुकानदार भी गंदगी से हमेशा हलकान रहते हैं। सफाई नहीं होने से नाला मच्छरों का बसेरा बन चुका है। डीडीटी या ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शायद ही कभी हुआ होगा लोगों को याद नहीं है। बाजार समिति सहित आसपास के जानपुल , ज्ञान बाबू चौक , मीना बाजार, हेनरी बाजार, स्टेशन रोड जाने का मुख्य रोड है। करोड़ों का कारोबार होता है लेकिन सड़क जर्जर होने व अतिक्रमण से काफी परेशानी होती है। स्थानीय निवासी व आर्मी से सेवानिवृत बुद्धिजीवी बलिराम सिंह व जितेंद्...