गिरडीह, जून 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह शहर को ट्रैफिक से निजात देने की वृहद प्लानिंग नगर निगम कर रही है। बुधवार को उपनगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ बैठक कर इससे निजात दिलाने की रुपरेखा तैयार की। कहा कि शहरी प्रमुख सड़कों को अतिक्रमणकारियों से मुक्ति दिलाई जाएगी और ट्रैफिक व्यवस्था को सुलभ और आसान भी बनाया जाएगा। जाम लगाने के जिम्मेवार बन रहे फुटपाथी दुकानदार और संवेदक पर एक्शन लेने की भी तैयारी की जा रही है। संवेदक पर होगी कार्रवाई : शहर के टावर चौक, अम्बेदकर चौक, कचहरी रोड, कालीबाड़ी आदि के फुटपाथ दुकानदारों से रोजाना पैसे की वसूली करनेवाले संवेदक पर भी निगम कार्रवाई करेगी। दरअसल निगम साल दर साल अपनी आय के लिए मकतपुर मार्केट की बंदोबस्ती करती है। ऐसे में संवेदक अपनी निजी आय बढ़ाने के लिए शहर के इन स...