मथुरा, नवम्बर 12 -- सड़क चौड़ीकरण के कार्य में ठेकेदार द्वारा भारी डबक छोड़ दी गई हैं। इसे अब ठेकेदार को दोबारा सही करने के आदेश दिए गए हैं। यहां तहसील सदर से औरंगाबाद तक सड़क का दोनों ओर से चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा सदर तहसील मुख्यालय से औरंगाबाद तक करीब 4 किमी सड़क का सात मीटर से 10 मीटर चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसका टेंडर करीब 39.5 प्रतिशत कम कीमत पर उठा है। इससे ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। यहां सड़क के दोनों ओर 1.5-1.5 मीटर सड़क चौड़ी की जा रही है। इसके लिए अखिलेश सरकार में बना साईकिल ट्रेक एवं उसकी पूरी मुड्डियां भी उखाड़ दी गई हैं। यहां दोनों ओर गिट्टी डालकर सड़क मजबूत करने में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई है। इसके डामरीकृत होने के बाद वाहन चलने से सड़क क...