गाजीपुर, मई 30 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत भांवरकोल-अवथहीं मार्ग पर विवाद के कारण दहिनवर के पास सड़क निर्माण में हो रही परेशानी को गुरुवार को राजस्व विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और पुलिस के प्रयास से हल कर लिया गया। राजस्व विभाग की टीम ने सड़क के दोनों तरफ चिन्हांकन किया। भांवरकोल से अवथहीं तक लगभग छह किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण कार्य अवथहीं की तरफ से शुरू किया गया। सड़क का निर्माण कार्य जब दहिनवर अनुसूचित जाति बस्ती के पास पहुंचा तो वहां निर्माण कार्य कराए जाने पर विवाद उत्पन्न हो गया। सड़क के पूर्व तरफ अनुसूचित जाति बस्ती सड़क के पूर्व सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का विरोध कर रही थी, जबकि पश्चिम तरफ के किसानों का कहना था कि सड़क की चौड़ाई जहां तक संभव है दोनों तरफ बढ़ाई जाए एक तरफ बढ़ने से उनका नुकसान हो...