महाराजगंज, जून 21 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गड़ौरा से मिश्रौलिया और चरभरिया होकर कलनहीं को जोड़ने वाले मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर किसानों ने भूमि अधिग्रहण का विरोध-प्रदर्शन किया। सड़क चौड़ीकरण में पड़ने वाली भूमि के मुआवजा देने की मांग किया है। क्षेत्रीय विधायक प्रेमसागर पटेल ने सड़क चौड़ीकरण के लिए कुछ दिन पहले भूमि पूजन किया था। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान रमेश, अरविंद, प्रेम, स्वामी नाथ, हीरा, रक्षा,सुखई, राजेंद्र, संतोष आदि ने बताया कि गोसाईपुर में सड़क पहले से कम चौड़ी है। जेसीबी से खेतों में लगी फसलों को खोदकर गड्ढों में तब्दील किया जा रहा है। नक्शे में दर्ज चौड़ाई से अधिक भूमि सड़क में जबरन लिया जा रहा है। सड़क का सीमांकन किसानों के गैर मौजूदगी में कराया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है की जिम्मेदार अधिक...