गाजीपुर, मार्च 9 -- खानपुर। क्षेत्र के गांव उचौरी में होलिका दहन की जमीन को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करने शनिवार को थाना दिवस पर नायब तहसीलदार मीना गौंड और थानाध्यक्ष प्रवीण यादव राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामवासियों से वार्ता की। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार मीना गौंड को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनके गांव में पिछले काफी वर्षों से होलिका दहन करने के लिए जमीन नहीं है। पिछले वर्ष भी राजस्व टीम ने अस्थाई रूप से जगह चिन्हित कर होलिका दहन कराया था और वायदा किया था कि अगले वर्ष तक स्थाई रूप से भूमि चिन्हित कर दी जाएगी, लेकिन एक वर्ष तक भी राजस्व विभाग भूमि की उपलब्धता नहीं करा पाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मीना गौंड ने जहां पर ग्रामीणों से होलिका दहन के लिए भूमि के लिए वार्ता की तो ग्रामीणों ने दो स्थानों पर ग्राम स...